पक्षी और बादल की चिट्ठियों के आदान-प्रदान को आप किस दृष्टि से देख सकते हैं?

पक्षी और बादल भगवान द्वारा भेजे गए डाकिये हैं। अगर भगवान धरती पर अपना संदेशा इन डाकियों द्वारा भेज रहे हैं तो कुछ अच्छा ही भेजेंगे। इसलिए भगवान अपने इन डाकियों द्वारा प्रेम, एकता, समानता और सद्भाव का आदान-प्रदान करते हैं। उनके इस संदेश में में विश्वबंधुत्व की भावना छिपी रहती है। इस संदेश को मनुष्य समझने में असमर्थ रहते हैं। भगवान का यह संदेश किसी जाति, धर्म, संप्रदाय, स्थान-विशेष पर रहनेवालों के लिए नहीं, बल्कि संपूर्ण विश्व के लोगों के लिए होता है। भगवान के ये डाकिये किसी के साथ भी भेदभाव नहीं करते|


2